Beautiful Hindi Quotes
परिणाम
परिणाम के भय से क्यूँ मेरे प्रयास डगमगा रहे है !
क्यूँ बेवजह परिणाम सभी सोच में दखल दिए जा रहे है !
परिणाम के भय से क्यूँ मेरे निर्णय पछता रहे है !
क्यूँ बेवजह परिणाम सभी कर्तव्यों के रोम रोम में बसे जा रहे है…!!!
Parinam
Parinam Ke Bhay Se Kyu Mere Prayas Dagmaga Rahe Hai !
Kyu Bewajah Parinam Sabhi Soch Mein Dakhal Diye Ja Rahe Hai !
Parinam Ke Bhay Se Kyu Mere Nirnay Pachhata Rahe Hai !
Kyu Bewajah Parinam Sabhi Kartavyo Ke Rom Rom Mein Base Ja Rahe Hai…!!!
Also Read This Poetry : परिवर्तन
महत्व
किसी के विश्वास में उम्मीदों का महत्व समझ लिया जाए !
किसी के अतीत से वर्तमान का महत्व समझ लिया जाए !
किसी की रूह में धैर्य का महत्व समझ लिया जाए !
किसी के जज़्बातों में गहराइयों का महत्व समझ लिया जाए…!!!
Mahatv
Kisi Ke Vishwas Mein Ummeedo Ka Mahatv Samajh Liya Jaye !
Kisi Ke Ateet Se Vartaman Ka Mahatv Samajh Liya Jaye !
Kisi Ki Rooh Mein Dhairya Ka Mahatv Samajh Liya Jaye !
Kisi Ke Jazbato Mein Gehraaiyon Ka Mahatv Samajh Liya Jaye…!!!
Also Read This Poetry :
4 Comments
Very nice and thoughtfull lines
ReplyDeleteहम अपने जीवन में जो चाहते है,
ReplyDeleteउसे चुनने के लिए मुक्त है,
लेकिन उसके परिणाम से,
कभी मुक्त नही हो सकते है I
आप केपास इसका सटीक उपाय है, वह है कर्तापन के अंहकार से मुक्ति, क्योंकि आप कर्ता नही है केवल दृष्टा ही है, पृ कृति के विभूति होकर कर्ता मान लिया है, अपनी पृ कृति को अपने वश में रखना होगा!
Deleteक्यों लगती हो मूल प्रकृती सी क्या तुम वही कृष्ण की राधा हो, क्यों पुकारती हो, ओर छुप जाती हो, निस्वार्थ सी, लुटि पिटी सी, सन्तुष्टि में खोई सी, आतुर होकर, क्यों मिटाती अस्तित्व को जलाती हुई, कौन हो क्या तुम वही पृ कृति हो अस्तित्व की!
ReplyDelete